सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ये आधा टमाटर

यह हैरतअंगेज वाकया शेनयांग प्रोविंग की जियाओवेन यूनिवर्सिटी के वांग नाम के स्टूडेंट के साथ हुआ। इस बारे में वांग ने बताया कि उसने एक दिन पहले ही सुपरमार्केट से टमाटर खरीदे थे।
जानिए क्यों हर दिन पीती है 1.5 लीटर कॉफी ये बच्ची
हॉस्टल में वांग ने टमाटर खाया तो उसके दांतों से स्ट्राबेरी जैसी यह चीज टकराई। यह देखकर वांग चौंक उठा और उसने इसके बाद चाकू से टमाटर काटकर देखा। टमाटर के अंदर एक साबूत स्ट्राबेरी जैसी चीज थी