सोशलमीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भाजपाई आगबबूला, कोतवाली में किया जबरदस्त हंगामा

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणियाें पर बजरंग दल और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता खफा हो गए। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। आरोपियों पर रासुका और देशद्रोह की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। मामला यूपी के हमीरपुर जिले का है।  
सोशलमीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भाजपाई आगबबूला, कोतवाली में किया जबरदस्त हंगामा
धर्मों पर अभद्र टिप्पणी करने व मैसेज भेजने के मामले में एक अध्यापक, एक चिकित्सक, कुछ छात्र, बुद्धिजीव सहित आधा दर्जन लोगों पर आईटी एक्ट के तहत मामले दर्जकर पुलिस जेल भेज चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद कुछ समाज में गड़बड़िया पैदा करने के मकसद से जाने अंजाने व इनके पीछे कुछ सफेदपोश लोग सोशल मीडिया के माध्यम से कस्बे में तनाव पैदा करने की कोशिश करते है। सोमवार को ऐसे ही एक मामले को लेकर आक्रोशित युवाओं ने कोतवाली में करीब ढाई घंटे धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

कोतवाल अनिल सिंह के आने पर मामले को शांत कर तहरीर ली गई। बजरंग दल के आशीष सिंह व भाजपा युवा मोर्चे के प्रहृलाद सिंह ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें कुछ को नामित कर और कुछ फेसबुक की फेक आईडी व व्यक्तिगत व्हाट्सएप की टिप्पणियां करने पर रासुका व देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। कोतवाल ने बताया कि चार को नामजद करते हुए कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। इसकी जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button