सोमवार को सीबीआई गांव पहुंचेगी मनीषा मौत मामले की जांच करने

मनीषा के पिता ने बताया कि उनके पास सीबीआई के अधिकारी का फोन आया है जिन्होंने सोमवार को जांच के लिए गांव में आने की बात कही है। संजय ने कहा कि अब सीबीआई जांच शुरू होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की अध्यापिका मनीषा मौत मामले का सच ढूंढने अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन आएगी। इसके लिए मनीषा के पिता संजय के पास सीबीआई के अधिकारी का फोन आया है। जिन्होंने सोमवार तक आने की बात कही है। मनीषा के पिता ने बताया कि उनके पास सीबीआई के अधिकारी का फोन आया है जिन्होंने सोमवार को जांच के लिए गांव में आने की बात कही है। संजय ने कहा कि अब सीबीआई जांच शुरू होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
20 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मनीषा की मौत का केस सीबीआई को सौंपने की घोषणा की थी। गांव सिंघानी के खेतों में जहां पर 13 अगस्त को मनीषा का शव मिला था, उस जगह पर अब बरसात का पानी भर चुका है। पुलिस ने यहां रिफ्लेक्टिंग पट्टी लगाकर घेरा बनाया था, ताकि सीबीआई जांच के लिए मौका देख सके।