सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें आज का भाव
महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में अवकाश रहा, जिसके कारण कारोबार नहीं हुआ। वहीं वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं में भारी तेजी दर्ज की गई है। लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 12.25 डॉलर करीब 881.02 रुपये बढ़कर 1633.85 डॉलर (117506.49 रुपये) प्रति औंस पर पहुंच गया और अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 2.70 डॉलर चढ़कर 1619.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बता दें एक औंस 28.3495 ग्राम के बराबर होता है।
इस दौरान चांदी हाजिर 0.14 डॉलर की बढ़त लेकर 18.52 डॉलर प्रति औंस बोली गई। चीन में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने की खबर से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिहाज से कीमती धातुओं का रूख किया है। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार भी गिरावट दर्ज की गई है। जहां तक दिल्ली के सर्राफा बाजार की बात है तो यहां के कारोबारियों के अनुसार स्थानीय बाजार में अवकाश रहा। थोक में कारोबार नहीं हुआ जबकि खुदरा में कारोबार हुआ।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: Netflix इन यूजर्स को देगा मात्र 5 रुपये में मंथली प्लान
दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना स्टैंडर्ड 325 रुपये गिरकर 42845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट लेकर 42675 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 300 रुपये टूटकर 31,000 रुपये पर रही। चांदी हाजिर 420 रुपये की तेजी के साथ 49,020 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 115 रुपये की छलांग लगाकर 47,570 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।
गुरुवार को दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
धातु | कीमत |
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम | 42,845 रुपये |
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम | 42,675 रुपये |
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम | 49,020 रुपये |
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम | 47,570रुपये |
सिक्का लिवाली प्रति इकाई | 970 रुपये |
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई | 980 रुपये |
गिन्नी प्रति आठ ग्राम | 31,000 रुपये |