सोनी ने लॉन्च किए Experia-X,Experia-XA

sony-xperia-x_1464674546जापान की टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने भारतीय बाजार में पहली एक्सपीरिया एक्स सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। सोनी ने अपने एक्सपीरिया एक्स डुअल (Sony Xperia X) और एक्सपीरिया एक्सए डुअल (Sony Xperia XA) स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन को पहली बार बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित किया गया था। इन फोन में कंपनी की लेटेस्ट तकनीकी से बैटरी, डिजाइन और कैमरे को बेहतर किया गया है। फोन जून महीने के तीसरे हफ्ते से अमेजन पर उपलब्ध होंगे।
 

सोनी एक्सपीरिया एक्स डुअल में 5 इंच फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में एफ1/2.3 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 23 मेगापिक्सल रियर और 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 4जी नेटवर्क सपोर्ट और एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 पर चलता है। फोन की बैटरी 2620mAh की है।
 

सोनी एक्सपीरिया एक्सए डुअल में 5 इंच फुल-एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह 64 बिट मीडियाटेक एमटी6755 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। माइक्रोएसडी कार्ड के जर‌िए मेमोरी को 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 2300mAh की है। इसके अलावा 4जी नेटवर्क सपोर्ट और एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 पर चलता है।
 

सोनी एक्सपीरिया एक्स डुअल की कीमत 48,900 रुपये और सोनी एक्सीपिरिया एक्सए डुअल की कीमत 20,990 रुपये तय की गई है। सोनी एक्सपीरिया एक्स फोन व्हाइट, ग्रेफाइट, ब्लैक, लाइम गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button