सोनीपत पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर जताई चिंता

सोनीपत दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अरावली के मुद्दे पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अरावली की पहाड़ियों में खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है और वहां किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
सोनीपत पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने राई स्थित मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल के 53वें वार्षिक उत्सव में शिरकत की। यह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया, जहां खेल, संगीत और पढ़ाई का अनूठा संगम देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री ने मंच से सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को वार्षिक उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि राई स्पोर्ट्स स्कूल का यह आयोजन हमेशा से बाकी स्कूलों से अलग पहचान रखता है।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कुर्सी का खेल खेलकर अभिभावकों और बच्चों का मनोरंजन भी कराया, जिससे पूरा माहौल उल्लासपूर्ण हो गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अब यह पुरानी कहावत बदल चुकी है कि पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब और खेलोगे होगे खराब। आज खेलों के माध्यम से भी युवा अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ी का सर्वांगीण विकास होता है, टीम भावना पैदा होती है और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से जीवन आगे बढ़ता है। खिलाड़ी कई बार हारता है, लेकिन वही हार उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा और खेल एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। देश को मिलने वाले पदकों में हरियाणा का योगदान हमेशा महत्वपूर्ण रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में लगातार हरियाणा के खिलाड़ियों का जिक्र करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में अखाड़ों की भूमिका सबसे अहम है, जहां से निकलकर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचते हैं।
खिलाड़ियों को दी जा रही सरकारी नौकरी
मनोहरलाल खट्टर ने हरियाणा सरकार की खेल नीति की सराहना करते हुए कहा कि पदक पाओ-पद पाओ नीति के तहत खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं और ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को छह करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जा रही है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार, गांव और देश को नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि अगर नशा करना है तो खेल, पढ़ाई और मेडल जीतने का करना चाहिए और अच्छे कामों का नशा अपनाना चाहिए।
अरावली पहाड़ियों को नहीं होने दिया जाएगा नुकसान
सोनीपत दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अरावली के मुद्दे पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अरावली की पहाड़ियों में खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है और वहां किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हर मुद्दे पर बातचीत से भाग रही है और पहले एसआईआर और अब अरावली के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार
इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर चिंता जताई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में जो भी घटनाएं हुई हैं, वे बेहद दर्दनाक हैं और इसके लिए वहां की सरकार को पश्चाताप करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को पाकिस्तान जैसे हालात की ओर नहीं बढ़ना चाहिए और पाकिस्तान के पदचिन्हों पर चलने से बचना चाहिए।





