सैयारा देखते ही सदमे में गया डोगेश भाई, भीड़ में यूं तन्हा काटी रात! लोगों से देखा नहीं गया दुःख

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो ने धूम मचा रखी है, जिसमें एक कुत्ता इतना गुमसुम और उदास नजर आ रहा है कि लोग इसे ‘सैयारा’ मूवी का सदमा करार दे रहे हैं. वीडियो में कुत्ता अपने पैर ऊपर किए, जमीन पर लेटा हुआ है, जैसे किसी गहरे दुख में डूबा हो. इसे देखकर नेटिज़न्स ने इसे प्यार से ‘डोगेश भाई’ नाम दिया और मजाक में कहा कि इसने ‘सैयारा’ मूवी देखकर रात तन्हा काटीहै.
यह वीडियो राजस्थान के किसी अनाम स्थान का बताया जा रहा है, जहां लोग इसे देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कुत्ता सड़क किनारे लेटा हुआ है, उसका चेहरा उदास और पंजे आसमान की ओर है. उसकी यह हालत देखकर ऐसा लगता है जैसे वह किसी भावनात्मक आघात से गुजर रहा हो. यूजर्स ने इसकी तुलना फिल्म ‘सैयारा’ से कर दी, जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए है.
लोग ले रहे मजे
वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “डोगेश भाई ने सैयारा देख लिया, अब रात तन्हा काट रहे हैं!” एक अन्य ने मजाक में कहा, “लगता है बंदी ने छोड़ दिया, तभी तो इतना दुखी है!” यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि हजारों लोगों ने इसे शेयर किया और तरह-तरह के मीम्स बना डाले. वीडियो ने लोगों में हंसी की लहर पैदा कर दी है. लोग कुत्ते की उदास मुद्रा को लेकर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं.
कुत्तों और सोशल मीडिया का कनेक्शन
सोशल मीडिया पर कुत्तों के मजेदार वीडियो का क्रेज नया नहीं है. 2024 में जयपुर में एक कुत्ते का ‘डांस’ वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बारात में नाचता दिखा था. इसी तरह, दिल्ली में एक कुत्ते ने सड़क पर ‘ट्रैफिक पुलिस’ की तरह व्यवहार कर लोगों का ध्यान खींचा था. ये वीडियो ना केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि लोगों को तनाव भरे माहौल में हल्का-फुल्का पल प्रदान करते हैं.