सैयारा गाने का भजन स्टाइल वाला वर्जन सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

इस गाने को एक महिला हारमोनियम की धुन पर बड़े ही अनोखे अंदाज में गा रही है। इसके अलावा साथ में अन्य वाद्य यंत्र को भी बजाया जा रहा है। सैयारा गाने का यह अनोखा वर्जन लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर रोजाना नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी किसी के डांस, कभी किसी की कॉमेडी तो कभी किसी का गाना तेजी से वायरल हो जाता है। वायरल होने वाले इन वीडियोज पर लाखों की संख्या में व्यूज, लाइक और कमेंट्स आते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों एक गाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में बॉलीवुड के सुपरहिट गाने सैयारा को भजन स्टाइल में गाते हुए देखा जा सकता है। खास बात यह है कि इस गाने को एक महिला हारमोनियम की धुन पर बड़े ही अनोखे अंदाज में गा रही है। इसके अलावा साथ में अन्य वाद्य यंत्र को भी बजाया जा रहा है। सैयारा गाने का यह अनोखा वर्जन लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला गायक हारमोनियम पर सुर साधते हुए सैयारा गाना गा रही है। इस दौरान पास बैठे उसके साथी मंजीरा, तबला और पियानो बजाकर साथ दे रहे हैं। गाने को इस ढंग से गाया जा रहा है कि लोगों को यह गाने से ज्यादा भजन लग रहा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों सैयारा गाना खूब लोकप्रिय हो रहा है।
इस गाने को एआई की मदद से अलग अलग गायकों की आवाज में रीक्रिएट किया जा रहा है। इन दिनों सैयारा गाने का किशोर कुमार वाला वर्जन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं सैयारा के इस भजन स्टाइल वाले गाने को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद करीब 82 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। 2800 से ज्यादा कमेंट्स आए हैं। वहीं 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर किया है।
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – ऑरिजनल से बेहतर, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा सैयारा सॉन्ग नहीं सैयारा भजन। इसके अलावा कई लोग कमेंट बॉक्स में दिल और तालियों का इमोजी भेज रहे हैं। सैयारा गाने का यह भजन स्टाइल यह दिखाता है कि संगीत को नए अंदाज में ढालकर उसे लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। इससे कई बार लोगों को ये और भी ज्यादा पसंद आता है।