आईफोन को टक्कर देने के लिए सैमसंग ला रहा है फोल्डिंग फोन

वॉशिंगटन। दक्षिण कोरिया की मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग ऐसा फोन बाजार में लाने जा रही है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। अगर आपको बड़ी स्क्रीन की जरूरत महसूस होती है, लेकिन आप चाहते हैं कि वह आपकी जेब में आ जाए, तो यह फोन आपके काम का हो सकता है।
यह भी पढ़े : BSNL मात्र 339 रुपये में दे रही है हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग
सैमसंग चुपके से एक फोल्डिंग फोन को दिखा रहा है। माना जा रहा है कि इसके बारे में सितंबर में उस वक्त घोषणा की जाएगी, जब एप्पल अपने आईफोन 8 को लॉन्च करेगा, ताकि लोगों का ध्यान बंट जाए।
नई अफवाहों के साथ कहा जा रहा है कि सैमसंग ने बर्लिन में आईएफए शो में इससे कुछ दिन पहले अपने डिजाइन को दिखाएगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सैमसंग ने अपने इस फोन को एमडब्ल्यूसी 2017 में एक सीमित संख्या में कुछ पार्टनर्स को दिखाया है।
बताया जा रहा है कि ऐसा फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी को लीक होने से रोकने के लिए किया गया है। इसके साथ ही इस प्रोटोटाइप फोन की टेस्टिंग इस साल के अंत में की जाएगी। मगर, अगले साल के पहले यह बिक्री के लिए बाजार में नहीं आएगा।
इन अफवाहों से पहले दावा किया गया था कि सैमसंग और एलजी दोनों ही इस साल के अंत तक बेंडेबल फोन लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। सैमसंग की डिवाइस का कोड नाम फोल्डएबल वैली रखा गया है, जो खोलने के बाद 7 इंच का टैबलेट बन जाएगा।
रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया था कि एलजी भी इसी तरह का एक उत्पाद लॉन्च करेगा और उसे उम्मीद है कि वह चौथी तिमाही में एक लाख फोल्डिंग फोन बेच लेगा।