सैमसंग वैलेंटाइन्स डे: सैमसंग के इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है, खास ऑफर

भारतीय कस्टमर्स को बेहतरीन डील और डिस्काउंट दे रहा है. बंडल ऑफ लव ऑफर के तहत आप ये डील पा सकते हैं. इस डील में आप सैमसंग गैलेक्सी A9 प्रो, गैलेक्सी A7 (2016), गैलेक्सी J7 प्राइम, गैलेक्सी J5 प्राइम, गैलेक्सी On नेक्स्ट, गैलेक्सी, On8 और गियर फिट2 पर डिस्काउंट पा सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी

 

ये ऑफर 15 फरवरी तक वैलिड हैं

गैलेक्सी A9 प्रो को आप 32,490 रुपये में खरीदा जा सकता है इसके साथ ही आपके सैमसंग Evo+ 128GB माइक्रोएसडी कार्ड मिलेगा. जिसके लिए आपको महज 1,900 रुपये देने होंगे जिसकी बाजार में कीमत 3,539 रुपये है. इस ऑफर के लिए आपको इस डिवाइस को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदना होगा. इसके साथ ही आपको इस डील से जुड़ा हुआ कूपन कोड भी डालना होगा. A9 प्रो में 6 इंच की कर्व्ड ग्लास के साथ फुल HD स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है. फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी A7 (2016) के साथ आप सैमसंग लेवल U स्टीरियो ब्लूटूथ हैंडसेट 900 रुपये में खरीद सकते है जिसकी बाजार में कीमत 2,999 रुपये हैं. A7 में 5.5 इंच की फुल HD स्क्रीन होगी जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.6 GHz ऑक्टा-कोर और 3जीबी रैम होगी. इस हैंडसेट का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सलहै. जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फ़ीचर से लैस है.वहीं इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. गैलेक्सी A7 की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

गैलेक्सी A5 (2016) खरीदने पर आपको सैमसंग Evo+ 64GB माइक्रोएसडी कार्ड महज 350 रुपये में मिलेगा जिसकी कीमत बाजार में 1,439 रुपये है. A5 के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी A7 (2016) वाले ही हैं, लेकिन कुछ फ़र्क भी है. यह 5.2 इंच के फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस है. 2 जीबी का रैम दी गई है. बैटरी की बात करें तो इसमें 2900mAh है. की बैटरी जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है.

इसके साथ ही गैलेक्सी J7 प्राइम जिसकी कीमत 16,900 रुपये है इसके साथ आप ब्लूटूथ हैंडसेट महज 650 रुपये में पा सकते हैं. गैलेक्सी J7 प्राइम में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले 2.5डी गोरिल्ला ग्लास है. वहीं, इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 3,300mAh की बैटरी लगी है और इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

Back to top button