सैमसंग ने लॉन्च किए galaxy c5 और galaxy c7


गैलेक्सी सी5 स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर के साथ आता है और गैलेक्सी सी7 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर 4 जीबी रैम और 32 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को (128 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।
दोनों फोन मेटल बॉडी पर डिजाइन किए गए हैं। गैलेक्सी सी5 में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित हैं।
