सैमसंग ने लॉन्च किए galaxy c5 और galaxy c7

samsung-galaxy-c5_1464330288कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपनी नई ‘सी’ सीरीज के अंतर्गत दो नए स्मार्टफोन गैलेक्‍सी सी5 (Galaxy C5) और गैलेक्सी सी7 (Galaxy C7) को चीन में लॉन्च किया है। गैलेक्सी सी5 और गैलेक्सी सी7 के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे ही हैं। गैलेक्सी सी5 में 5.2 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जबकि गैलेक्सी सी7 में 5.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।
 
गैलेक्सी सी5 स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर के साथ आता है और गैलेक्सी सी7 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर 4 जीबी रैम और 32 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्‍ध होगा। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को (128 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।
 
दोनों फोन मेटल बॉडी पर डिजाइन किए गए हैं। गैलेक्सी सी5 में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित हैं।
 
samsung-galaxy-c5_1464330193सैमसंग गैलेक्सी सी5 में 2600mAh और गैलेक्सी सी7 में 3300mAh की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम की क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं। गैलेक्सी सी5 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये) और गैलेक्सी सी7 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 26,500 रुपये) है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button