सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के सिल्वर कलर वेरिएंट की बिक्री जल्द होगी शुरू

सियोल| सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी गैलेक्सी नोट 9 के सिल्वर कलर वेरिएंट की बिक्री शुरू करने जा रही है, इसे इसी हफ्ते शुरू किया जा सकता है। उद्योग सूत्रों से मंगलवार को यह जानकारी मिली। समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट में कहा गया कि यह फोन ब्लू, ब्लैक, पर्पल और कॉपर वेरिएंट में पहले से ही उपलब्ध है।
सैमसंग ने नए वेरिएंट के दक्षिण कोरियाई बाजार में रिलीज करने के तारीख की अभी तक घोषणा नहीं की है। उद्योग पर नजर रखनेवालों का कहना है कि नया वर्जन एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक. के वी40 थिनक्यू को प्रतिस्पर्धा देने के लिए उतारा जा रहा है, जिसे इसी हफ्ते लांच किया जा रहा है। इसके अलावा यह फोन एप्पल के नवीनतम आईफोन्स को भी टक्कर देगा।
दक्षिण कोरिया में सैमसंग ने एक विशेष कार्यक्रम लांच किया है, जिसके तहत कंपनी इस्तेमालशुदा गैलेक्सी उत्पादों को गैलेक्सी नोट 9 के बदले खरीदेगी।
इसके तहत इस्तेमालशुदा उत्पादों को ऑपरेशनल होना चाहिए, उसके बदलने नए गैलेक्सी नोट 9 के मूल्य में छूट दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने पकड़ा होटल में चल रहा गोरखधंधा, एक विदेशी सहित 5 महिलाएं गिरफ्तार
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में डुअल सिम सपोर्ट और एंड्रॉयड ओरियो 8.1 मिलेगा। फोन में 6.4 इंच की क्वॉड एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1440×2960 पिक्सल है। फोन में 6 व 8 जीबी रैम और 128 जीबी व 512 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। भारत में यह फोन इनहाउस एक्सिनॉज 9810 प्रोसेसर के साथ मिलेगा जबकि अन्य बाजार में इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आएगा। गैलेक्सी नोट 9 128 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। साथ ही यह फोन 512 जीबी की मेमोरी कार्ड को भी सपोर्ट करेगा। सैमसंग का दावा है कि गैलेक्सी नोट की डाउनोडिंग स्पीड 1.2Gbps है।
The post सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के सिल्वर कलर वेरिएंट की बिक्री जल्द होगी शुरू appeared first on Live Today | Live Online News & Views.