सैमसंग के इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत में आई गिरावट, जाने नई कीमत

नए साल की शुरुआत से ही स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती का दौर शुरू है। सबसे पहले शाओमी ने एक के बाद एक अपने कई स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की। इसके बाद सैमसंग ने भी अपने 4 स्मार्टफोन कीमतें कम की, वहीं अब सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की कीमत में 13,000 रुपये की कटौती हुई है।
कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को 42,990 में खरीदा जा सकता है। इससे पहले भी इस फोन की कीमत में 12,000 रुपये की कटौती हुई थी। बता दें कि गैलेक्सी नोट 8 को भारत में 67,990 रुपये की कीमत पर लांच किया गया था। इस तरह इस फोन की कीमत में अभी तक कुल 25 हजार रुपये की कटौती हुई है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट, 6.3 इंच की क्वॉडएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। बता दें कि इस फोन में डिस्प्ले डिफॉल्ट रूप से फुलएचडी+ रहता है लेकिन इसे क्वॉडएचडी+ में सेटिंग से बदला जा सकता है।
इस फोन में सैमसंग का एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक, मैपल गोल्ड और ऑर्चिड ग्रे कलर वेरियंट में उपलब्ध है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें रियर पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0,यूएसबी टाइप-सी, एनफएफसी जैसे फीचर्स हैं।