सैफ आैर तैमूर काे छाेड़, अब इनको डेटकर रही है करीना कपूर

हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री बेबो यानी करीना कपूर खान अक्सर अपने दिलकश अंदाज के कारण साेशल मीडिया पर छार्इ रहती हैं। अपने बिजी लाइफ से वक्त निकाल करीना अक्सर अपने फैमिली मेंबर के लिए फ्री हाे ही जाती हैं। इसके चलते करीना हाल ही में अपनी ननद सोहा अली खान के साथ मुंबई के फेमस रेस्टोरेंट में स्पेशल लंच डेट पर गईं। इस लंच डेट के लिए दोनों स्टार्स ने अपने ड्रेस कोड को एक-दूसरे से मैच किया था, सोहा अली खान ब्लैक वनपीस ड्रेस में नजर आईं।
इस बार भी करीना हमेशा की तरह स्मार्ट नजर आ रही थी, उन्होंने ब्लैक ट्राउजर के साथ मैचिंग टॉप टीम-अप किया था। बीते दिनों करीना कुछ-कुछ होता है के 20 साल पूरे होने के खास इवेंट में नजर आई थीं, इस पार्टी में करीना का ब्लैक लुक काफी वायरल हुआ।
इस रोमांटिक अंदाज़ में सनी लियोनी ने अपने पति को किया बर्थडे विश
करीना की ड्रेस सबसे ज्यादा चर्चा में रही, करीना की इस खूबसूरत बालमैन प्लंज नेक ड्रेस की कीमत 1,83,672 रुपये है। तकरीबन 2 लाख रुपये की करीना की ये ड्रेस ई-कॉमर्स कंपनियों की साइट पर भी उपलब्ध है। करीना करण जौहर की फिल्म तख्त में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी, इस फिल्म का निर्देशन खुद करण जौहर करेंगे। एक बार फिर से वह अपने फैंस के दिल में अपनी छाप छाेड़ेंगी।





