सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पोस्ट हैं शार्क के बढ़ते हमलों के लिए जिम्मेदार

दुनिया में कई जगह समुद्र किनारे पर शार्क पाई जाती हैं. पिछले कुछ समय से शार्क के इंसानों पर हो रहे हमले भी बढ़ रहे हैं. पर इन सबके लिए जिम्मेदार कौन है? एक रिसर्च  में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि शार्क के काटने और सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर इन जीवों को छूने के लिए जिस तरह के संदेश दे रहे हैं, दोनों में संबंध है. शोध में दावा किया गया है ज्यादातर मामलों में शार्क इंसानों के दखल देने के बाद केवल आत्मरक्षा में काम करती हैं.

क्या सेलिब्रिटी उकसा रहे हैं?
रिसर्च सीधे सीधे सवाल उठा रही है कि सेलिब्रिटी अपने वीडियोज़ और सेल्फी के जरिए लोगों को भी उकसा रहे हैं कि उन्हें भी इसी तरह की सेल्फी लेने में संकोच नहीं करना चाहिए. वहीं वैज्ञानिक इस कोशिश को गलत ठहरा रहे हैं और जोखिम भरा बता रहे हैं. उनका कहना है कि यह इंसानों के लिए खतरनाक तो है ही, खुद शार्क के लिए भी ठीक नहीं है.

गलत जा रहा है संदेश
फ्रांस की पीएसएल यूनिवर्सिटी के एरिक क्लूआ ने इस रिसर्च की अगुआई की है.  उन्होंने साफ कहा, “जैसा कि बहुत सारे इन्फ्लूएंसर्स सोशल मीडिया पर कर रहे हैं, मैं उन्हें प्रोत्साहित नहीं करता हूं. वे किसी शार्क की पीठ के पंख से लटकते हैं उसे छूते हैं, उसे सहलाते हैं. वे यह साबित करना चाहते हैं कि शार्क नुकसान नहीं पहुंचा सकती  और वे शार्क के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं.”

कम हैं आत्मरक्षा के मामले
जर्नल फ्रंटियर्स इन कन्जरवेसन में प्रकाशित अध्ययन में शोधकर्ताओं ने फ्रेंच पॉलीनेसिया के पानी में 2009 से 2023 के बीच शार्क के हमलों के रिकॉर्ड की जांच की. 74 काटे जाने के मामलों में 5 फीसदी ही आत्म रक्षा के लिए किए गए थे. शोधकर्ताओं ने वैश्विक स्तर पर लाया कि दुनिया में केवल 300 ही इसी तरह के मामले देखे गए थे, जिसमें समुद्री जीव को उकसाया गया था.

Back to top button