जानें सेक्स के लिए क्या होती है महिलाओं की सोच, जब करती है तो…

अधिकांश पहली बार सेक्स को लेकर जितने सवाल पुरुषों के मन में होते हैं, उतने ही सवाल और झिझक महिलाओं के मन में भी होती है. पुरुषों के मन पर जहां अपनी परफॉर्मेंस को लेकर दबाव रहता है, वहीं महिलाओं के मन पर अपने लुक्स को लेकर एक अनजानी-सी इनसिक्यॉरिटी बनी रहती है.
बार-बार उठता है यह सवाल: जंहा पहली बार सेक्स से पहले महिलाओं के मन में यह सवाल बार-बार उठता है कि क्या उनका पार्टनर उनके लुक्स को पसंद करेगा? क्या वे अपने पार्टनर का पूरा साथ दे पाएंगी.
अपेक्षाओं की चिंता: शहर के कई जाने-माने काउंसलर्स का कहना है कि शादी से पहले काउंसलिंग के लिए पहुंचने वाली गर्ल्स ज्यादार इस बात को लेकर परेशान रहती हैं कि क्या वे अपने होनेवाले पार्टनर की अपेक्षाओं पर खरी उतर पाएंगी.
ऑर्गेज़म की चिंता: महिलाओं को सबसे अधिक क्लिटरिस स्टिम्युलेशन से ऑर्गेज़म मिलता है ना कि इंटरकोर्स से. यह बात पिछले दिनों हुई कई स्टडीज में सामने आई है. इन स्टडीज की माने तो दुनियाभर में ऐसी महिलाओं की संख्या 70 प्रतिशत के करीब है, जिन्होंने इंटरकोर्स की जगह क्लिटरिस स्टिम्युलेशन से ऑर्गेज़म को फील किया है.
सेक्स के दौरान पार्टनर से करें इस तरह की बातचीत, आएगा डबल मजा…
परफॉर्मेंस का डर: सिर्फ सेक्स से पहले नहीं सेक्स के दौरान भी महिलाओं के मन में इस तरह के सवाल उठते रहते हैं कि वे ऐक्ट के दौरान ठीक से परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं, क्या उनका पार्टनर उसने संतुष्ट हो रहा है, क्या वे अपने रोल में फिट हैं या उन्हें कुछ और क्रिएटिव करना होगा? ऐसे सवाल लगातार उनके दिमाग में रहते हैं.
ऐसा पुरुषों के साथ भी होता है: ऐसा नहीं है कि ऑर्गेज़म का मुद्दा केवल महिलाओं से जुड़ा है. ऐसा पुरुषों के साथ भी होता है, जब वे लंबे इंटरकोर्स के बाद भी क्लाइमेक्स तक नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसी स्थिति की कल्पना से ही महिलाएं एक अजीब से डर से भर जाती हैं.
पार्टनर से पूछें यह सवाल: असंतुष्ट रह जाने की स्थिति में ज्यादार महिलाएं और पुरुष अपने पार्टनर से यह बात खुलकर नहीं कह पाते हैं. इसलिए यह जिम्मेदारी दूसरे पार्टनर की बन जाती है कि वह अपने पार्टनर से इस बारे में सवाल पूछे और उसकी इच्छाओं के बारे में भी पूछे.