सेक्स करते समय लड़कियों को पता होनी चाहिए ये 6 बातें, वरना…

जब कोई लडकी पहली बार सेक्स के लिए तैयार होती है तब वह बहुत एक्साइट रहती है | ऐसे में उसकी एक्साइटमेंट इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि उसे यह पता नहीं रहता है की सेक्स के दौरान क्या करना है तब भी वह सेक्स के लिए बहुत जल्दी में रहती है | सेक्स करने से पहले कुछ ऐसे बातें होती हैं जिन्हें जानना बहुत जरूरी होता है | आज हम कुछ उन बातों को बताने जा रहे हैं जिन्हें पहली बार सेक्स करने से पहले जानना बहुत जरूरी होता है
ज्यादा उपेक्षाएं न करे
कई महिलायें ऐसी होती हैं की सेक्स का अच्छी तरह से आनंद लेने के लिए वो उन सभी ट्रिक को फॉलो करती हैं जो पोर्न मूवीज में अक्सर दिखाए जाते हैं | लडकियाँ यह सोचती हैं की पोर्न मूवी में दिखाए गए तरीकों से सेक्स करने में एक अलग मजा होता है | लेकिन, क्या आपको पता है कि उसमे उपयोग होने वाली सारी पोजीशन यूजर को अपने ओर आकर्षित करने के लिए होती हैं और उन महिलाओं के लिए एक अच्छी-खासी रकम भी दी जाती है | इसलिए आप पोर्न मूवी में दिखाए गए प्रक्रिया के अनुसार सेक्स न करें
यह भी पढ़ें: मास्टरबेशन से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में जानकर चौंक जायेंगे आप
तभी करें, जब आप चाहें
कई लडकियाँ अपने बॉयफ्रेंड का मन रखने के लिए सेक्स करने के लिए राजी हो जाती है | लेकिन, ध्यान दें जब आपका मन कहे तभी आप सेक्स करें | किसी के भड़काए में आकर कभी भी सेक्स न करें | इसके लिए आप खुद ही एक अच्छे समय को तय करें कि क्या आपको सेक्स करना है या नहीं
लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल करना न भूलें
कई महिलायें पहले सेक्स के दौरान ही लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल नहीं करती है | जिसके चलते उनकी योनि कट जाते है | दरअसल पहले बार सेक्स करने में आपके टोनी का द्वार अच्छी तरह से नहीं खुली होती है और जब लिंग का प्रवेश होता है तब आपकी योनि क्रैक हो सकती है | इस जगह में आप एक अच्छे लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल करें जो आपके योनि में लिंग के प्रवेश को आसान बना सके और आपके योनिं को क्षति से बचा सके
ओर्गास्मका सिद्धांत त्याग दें
महिलायें अक्सर एक अच्छे ओर्गास्मके लिए लालायित रहती है | ऐसे में पहली बार सेक्स करने में शायद आप orgasm न पायें | तो ऐसे में आप ओर्गास्मके चले ज्यादा समय तक सेक्स न करें | अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कई समस्यों से गुजरना पड़ सकता है |
ब्लीडिंग में ध्यान दें
पहली बार सेक्स करने से ब्लीडिंग हो सकती है | इसका कारण यह है कि आपकी योनि एक पतली झिल्ली से जुडी होती है और सेक्स के दौरान ही यह टूटती है | ऐसे में ब्लीडिंग होना सामान्य बात है | लेकिन, ब्लीडिंग न होने से भी आपको कोई समस्या नहीं है
अगर ज्यादा दर्द हो
पहली बार सेक्स करने में आपकी योनि में सिकुड़ होने के कारण आप हल्का दर्द महसूस कर सकती है | लेकिन, अगर आपको सेक्स के शुरू होने के 10 मिनट बाद भी दर्द से सामना करना पड़ रहा है तो स्थिति सामान्य नहीं है और ऐसे में आपको तुरंत एक अच्छे गुप्त रोग विशेषज्ञ से जांच करवाना चाहिए