सेंसेक्स 382 अंकों की तेजी के साथ 37.054 पर और निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 11,176 पर कारोबार कर बंद हुआ
सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 382 अंकों की तेजी के साथ 37.054 पर और निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 11,176 पर कारोबार कर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 42 हरे और 8 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 1.95 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 1.87 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सोमवार को निफ्टी ऑटो 2.31 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.89 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 1.07 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.23 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 2.78 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 1.48 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 0.93 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
टॉप गेनर-टॉप लूजर: निफ्टी 50 में भारती एयरटेल 8.42 फीसद की तेजी, हिंद पेट्रो 5.54 फीसद की तेजी, बीपीसीएल 5.31 फीसद की तेजी, आयशर मोटर्स 4.79 फीसद की तेजी और इन्फ्रटेल 4.34 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी 0.95 फीसद की गिरावट, टीसीएस 0.52 फीसद की गिरावट, जील 0.52 फीसद की गिरावट, एचसीएल टेक 0.51 फीसद की गिरावट और टेकएम 0.51 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।
दिन के 9 बजकर 52 मिनट पर सेंसेक्स 302 अंकों की तेजी के साथ 36,973 पर और निफ्टी 59 अंकों की तेजी के साथ 11,094 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 45 हरे और 5 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी 10 बजकर 51 मिनट पर 11,135 पर कारोबार करता देखा गया।
सुबह के 9 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स 230 अंकों की तेजी के साथ 36,901 पर और निफ्टी 22 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,035 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 24 हरे, 24 लाल और 2 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.10 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.08 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
दिन के 9 बजकर 18 मिनट पर सेंसेक्स 143 अंकों की तेजी के साथ 36,815 पर और निफ्टी 22 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,035 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 24 हरे, 24 लाल और 2 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। वहीं इंडेक्स की अगर बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.10 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.08 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि शुक्रवार को सेंसेक्स 53.99 अंकों की गिरावट के साथ 36,671 पर और निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के साथ 11,035 पर कारोबार कर बंद हुआ था।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: दिन के करीब साढे 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.61 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.05 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.14 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 1.11 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 1.50 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.26 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियलिटी 0.19 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
वैश्विक बाजारों का हाल: सोमवार को वैश्विक बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.21 फीसद की तेजी के साथ 21069 पर, चीन का शांघाई 1.45 फीसद की तेजी के साथ 3012 पर, हैंगसेंग 0.64 फीसद की तेजी के साथ 28407 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.17 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 25450 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 2743 पर और नैस्डैक 0.18 फीसद की गिरावट के साथ 7408 पर कारोबार कर बंद हुआ था।