सूर्या का शनिवार को धमाल, रेड 2-हिट 3 की नाक के नीचे उड़ा ले गई इतने करोड़

कंगुवा के बाद सूर्या रेट्रो अवतार में लौट आए हैं और बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसका क्लैश अजय देवगन की रेड 2 (Raid 2) और नानी की फिल्म हिट 3 (HIT 3) के साथ हुआ। अब रेट्रो ने पहले दिन तो बाजी मार ली लेकिन तीसरे दिन इसका हाल कुछ खास नहीं रहा।
सूर्या तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाते हैं। वह जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं, उसका धमाल मचना तय है। भले ही बीते साल रिलीज हुई फिल्म कंगुवा खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म रेट्रो हिट की ओर बढ़ रही है।
कैसा है रेट्रो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
रेट्रो को भारतीय सिनेमाघरों में तीन भाषाओं में रिलीज किया गया- तमिल, तेलुगु और हिंदी। सूर्या स्टारर मूवी ने सबसे ज्यादा नोट तमिल और तेलुगु में छापे हैं। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। तीसरे दिन भी कमाई में उछाल नहीं आया।
पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली रेट्रो की कमाई में दूसरे दिन यानी शुक्रवार को करीब 60 प्रतिशत की गिरावट आई थी। उम्मीद थी कि फिल्म वीकेंड पर कमाल कर देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, कार्तिक सुब्बाराज निर्देशित रेट्रो ने शनिवार को मात्र 7.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। कुल कलेक्शन 34.75 करोड़ रुपये हो गए हैं।
क्या है रेट्रो फिल्म की कहानी?
कार्तिक सुब्बाराज ने रेट्रो फिल्म की कहानी लिखी है और निर्देशन भी खुद ही संभाला है। फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर की है जो अपनी बीवी के लिए हिंसा से दूर एक सुकून की जिंदगी जीने का फैसला करता है। फिल्म में पूजा हेगड़े और सूर्या लीड रोल में हैं। इसके अलावा श्रिया सरन, प्रकाश राज और जयराम अहम भूमिका में हैं। बात करें फिल्म के बजट की तो रिपोर्ट के मुताबिक, रेट्रो को बनाने के लिए मेकर्स ने करीब 65 करोड़ रुपये खर्च किए थे। तीन दिन में फिल्म अभी तक आधा बजट ही निकाल पाई है।