सूर्यवंशी का नया पोस्टर हुआ जारी, 2 मार्च को होगा ट्रेलर रिलीज

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की सूर्यवंशी का ट्रेलर इस सोमवार 2 मार्च को रिलीज़ होने वाला है। फिल्म का एक नया गाना अभी भी रिलीज किया गया है और इसमें अक्षय कुमार की एक एक्शन सीन की झलक दिखाई गई है। सूर्यवंशी बने अक्षय कुमार को एक्शन सीन करते हुए देखा जा सकता है। वह एक लाल स्पोर्ट्स बाइक की सवारी करते हुए देखें जा सकते है। अक्षय के सिर पर हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हुए देखा जा सकता हैंl

यहां तक कि अक्षय अपने दाहिने ओर थोड़ा झुकते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होनेवाली है। पहले यह 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। रोहित ने अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह के साथ एक स्पेशल वीडियो के माध्यम से फिल्म की नई रिलीज की तारीख की घोषणा की हैं।

यह दिन महाराष्ट्रियन नव वर्ष गुड़ी पड़वा पड़ता है और इसलिए राज्य में एक छुट्टी है। उत्सव के मूड को ध्यान में रखते हुए रोहित और उनकी टीम महाराष्ट्र सरकार की एक पहल को भुनाना चाहते हैl इसमें मल्टीप्लेक्स, भोजनालय और दुकानें 24×7 खुली रहने की बात है। इसके चलते 24 मार्च को पूरी रात सूर्यवंशी प्रदर्शित की जाएगी। सूर्यवंशी के चलते एक दशक के बाद कटरीना कैफ के साथ अक्षय कुमार ऑनस्क्रीन नजर आयेंगे।

इस फिल्म में तीनों भी एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगेl इसके पहले अजय देवगन सिंघम और रणवीर सिंह सिंबा फिल्म में काम कर चुके हैंl इस फिल्म में कई धमाकेदार एक्शन सीन होने की बात कही जा रही हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button