सूरज को जलते देखा है? आज देख लीजिए

अपने देश में प्रकृति से मिली हुई चीज़ों को सिर्फ वैज्ञानिक नज़रिये से नहीं देखा जाता, बल्कि इसकी पूजा की जाती है. चाहे धरती माता हो या फिर सूरज दादा या चंदा मामा, इन्हें रिश्तों में बांधकर इनके लिए सम्मान ज़ाहिर किया जाता है. सूर्य को जल चढ़ाया जाता है और उसे प्रणाम किया जाता है क्योंकि ये हमारे जीवन के लिए ज़रूरी है. हालांकि हम सभी जानते हैं कि सूर्य में कितना ताप है लेकिन कभी इसे जलते हुए देखा है?

हमारे आसपास प्रकृति ने इतना कुछ दिया है कि हम उसको जानते तक नहीं. धरती-सूरज-चांद के बारे में काफी कुछ जानने के बाद भी कुछ ऐसा है, जिसकी जानकारी अब तक हमें नहीं है. चलिए एक ऐसा ही वीडियो आपको दिखाते हैं, जिसमें सूर्य को आप आग की लपटों की तरह धधकते हुए देख सकते हैं. ये वीडियो बहुत अद्भुत लग रहा है.

लपटों में धधकता हुआ सूरज
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फ से ढकी हुई पहाड़ों की चोटियां हैं. इसके ऊपर आपको जलती हुई आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. एक बार में आपको भ्रम हो जाएगा कि ये ज्वालामुखी के फूटने की घटना है लेकिन ऐसा नहीं है. वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि ये अद्भुत दृश्य चीन के मेली स्नो माउंटेन का है. ये दृश्य देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर सूर्य की लपटें इस तरह कैसे दिख रही हैं, वो भी धरती पर नंगी आंखों से.

अद्भुत वीडियो का ये है सच
@wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में जो नज़ारा दिख रहा है, वो ओरोग्राफिक क्लाउड्स यानि हवा के दबाव और नमी से बनने वाले बादलों और ढलते हुए सूरज की वजह से ये भ्रम पैदा हो रहा है. बादलों की वजह से सूर्य की रोशनी कुछ यूं दिख रही है, मानो ये लपटें हों. इस नज़ारे पर लोगों ने जमकर कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा – ये खूबसूरत है तो दूसरे ने लिखा कि ये तिलिस्मी है. कुछ यूज़र्स ने इस वीडियो को फेक भी बताया तो कुछ ने इसे आश्चर्यचकित करने वाली खूबसूरती कहा है.

Back to top button