सूडान को हथियार बेच सकता है पाकिस्तान

पाकिस्तान सूडान को हथियार और विमान बेच सकता है। सूत्रों ने बताया कि इसके लिए दोनों देशों के बीच 1.5 अरब डालर के करार जल्द हो सकते हैं।
गौरतलब है कि सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल रैपिडसपोर्टफोर्सेस के बीच संघर्ष चल रहा है। इस कारण सूडान मानवीय संकट से भी जूझ रहा है।
करार के तहत पाकिस्तान 10 कराकोरम-8 हल्के हमले वाले विमानों, 200 से अधिक ड्रोन और उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति करेगा।
पाकिस्तान जेएफ-17 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति भी कर सकता है, जिन्हें पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर विकसित किया गया है। पाकिस्तान की सेना और उसके रक्षा मंत्रालय ने अभी इस पर टिप्पणी नहीं की है। सूडान की सेना ने भी अभी टिप्पणी नहीं की है।





