सूट पर इन 12 तरह से फोल्ड किया जाता है रुमाल, दिखाएगा शानदार लुक से कमाल

सूट पहनने का शौक है। नए-नए स्टाइल और रंग आजमाते हैं, लेकिन क्या आपने सूट से जुड़ी एक बारीक बात पर ध्यान दिया है। पॉकेट स्क्वॉयर पर। अरे, रुमाल की बात कर रहे हैं। सूट / ब्लेजर की जेब में लगाया जाता है।
यह रुमाल ही होता है, जो आपको दूसरों से अलग करता है। सूट तो सब पहनते हैं, लेकिन उनकी बारीकियों को सब फॉलो नहीं करते। रुमाल या पॉकेट स्क्वॉयर लगाना भी उन्हीं में से एक है। रुमाल लगाकर आप शादी-बरात या किसी दूसरे इवेंट में अपना पर्सनैलिटी का कमाल दिखा सकते हैं।
वैसे तो रुमाल लगाने के कई तरीके होते हैं। मगर जो सबसे उम्दा और अलहदा हैं, उनसे हम आपको रू-ब-रू करा रहे हैं। आपने देखा होगा कुछ लोग रुमाल तिकोने आकार में लगाते हैं, तो किसी के सूट पर रुमाल बराबर दिखता है। वहीं, कोई इसे फूल के आकार में सेट कर कर लगाता है।
रुमाल या पॉकेट स्क्वॉयर सेट करने के इन तरीकों के अलग-अलग नाम भी हैं। मसलन क्लासिक, पफ, प्रेसिडेंशियल, रिवर्स पफ, सिंगल पॉकेट, टू पीक्स, थ्री पीक्स, फोर पीक्स, एंजेल्ड पीक्स, रोज़ और विजेड पीक पॉकेट स्क्वॉयर। आइए जानते हैं कैसे सेट किए जाता है सूट पर रुमाल।