सूखे और बाढ़ की भविष्यवाणी करने वाली गुफा की वैज्ञानिकों ने की खोज
मेघालय की एक गुफा जलवायु परिवर्तन के अनसुलझे रहस्यों को उजागर करने में मदद कर सकती है। वैज्ञानिकों का कहना उनका कहना है कि इस गुफा के भीतर से स्टलैग्माइट (गुफा की छत के टपकने से बने मिट्टी और चूना पत्थर के स्तंभ) का अध्ययन कर डाटा इकट्ठा करके भारत में मानसून पैटर्न, सूखे और बाढ़ की बेहतर भविष्यवाणी करने में मदद मिल सकती है।
अमेरिका में वंडेरबिल्ट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने मेघालय में मावलुह गुफा के भीतर पिछले 50 साल में स्टलैग्माइट के बढ़ रहे आकार का अध्ययन किया है। मेघालय को दुनिया में सबसे ज्यादा वर्षा वाले क्षेत्र के रूप में माना जाता है।