सुहागरात को बेहद खूबसूरत और हसीन बनाने के लिए करें ये काम, रिश्तो में कभी नहीं आएगी बोरियत

सुहागरात का मतलब सिर्फ शारीरिक सम्बन्धो से नहीं होता इसलिए आप इस दिन कुछ रोमांटिक स्टाइल में बहुत सारे प्लान बना सकते हैं जिससे आपके रिश्तो में प्यार का मजा बना रहे। 
 
* शादी के बाद कपल सुहागरात के दिन बुरी तरह थक चुके होते हैं इसलिए आप उस दिन ड्रिंक या फिर पसंदीदा खाना साथ में बैठकर खाये। 
 
* सुहागरात पर रोमांटिक गाने चलाये जबकि अपनी महबूबा की बाहो में जकड़कर उस गाने को फील करे जिससे आपको बहुत मजा आएगा। 
 
* सुहागरात के दिन ही आप अपने साथी के साथ घुल मिलने के लिए जमकर मस्ती करे प्यार भरी बाते करे और शादी के बारे में बात करे। 
 
* सुहागरात पर शारीरिक सम्बन्धो का मजा लूटने की बजाय आपको अपनी महबूबा को किस करके साथ में लेटकर बस सोना चाहिए जिससे आप दोनों में प्यार बना रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button