सुष्मिता सेन की ताजपोशी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें और विडियो

पहली मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन ने हाल ही मिस यूनिवर्स के खिताब की सिल्‍वर जुबली मनाई. उनकी फैमिली ने इस खास मौके पर उन्‍हें दोबारा ताज पहनाया. इस बात से सुष बेहद गहि  भावुक हो गई. उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिन्हें हम बताने जा रहे हैं. इन तस्‍वीरों में वह अपनी मां, बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, बेटी रेने और अलिशा रहमान के साथ ताज पहने केक काटती हुई नजर आ रही हैं.

बता दें कि सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब जीते हुए हाल ही में 25 वर्षों से अधिक का समय हो गया है. इस मौके पर उनकी मां, बॉयफ्रेंड रोहमन श्वाल, बेटी रेने और अलिशा रहमान ने उनकी इस उपलब्धि का जश्न मनाया. इस जश्न में  दोबारा से सुष्मिता को ताज पहनाया गया. जो उनके लिए बेहद ही खास था.

वहीं सुष्मिता ने केक के साथ शेयर की गई एक फोटो के साथ बेहद प्‍यारा कैप्‍शन लिखा ‘क्या बेहतरीन सफर रहा है, मुझे मेरी गौरवपूर्ण पहचान देने के लिए मेरी मातृभूमि भारत का धन्यवाद. 25 वर्षों से मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है वह निसंदेह मेरे जीवन की सबसे बड़ी कमाई है.’

उन्होंने लिखा, ‘निश्चित रूप से मैं मिस कोलंबिया कैरोलिना गोमेज को भी धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने दूसरे स्थान पर रहने के बाद भी भारत की जीत का जश्न बनाया.’उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे इस तरह का उत्सव बहुत पसंद है. मिस यूनिवर्स 1994 की सिल्वर जुबली मनाने के लिए रोहमान श्वाल, मां, मेरी एंजल रेने और अलिशा को धन्यवाद.’

https://www.instagram.com/p/Bx0R_vNhj3A/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button