इस पाक महिला के लिए भगवान साबित हुई सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर एक बार फिर उदारता दिखाई है। इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन को निर्देश देते हुए सुषमा ने कहा कि वो उस पाकिस्तानी नागरिक को वीजा जारी करे जो भारत में अपना इलाज करवाना चाहता है।

पाकिस्तानी नागरिक हिजाब आसिफ ने सुषमा से भारत में अपना इलाज करवाने की मांग की थी। जिसके बाद सुषमा ने हाई कमीशन को हिजाब की मदद करने का निर्देश दिया। जिसके बाद हाईकमीशन ने ट्वीट करके बताया कि वो हिजाब से संपर्क में हैं और उनके आवेदन पर काम कर रहे हैं।

कुछ हफ्ते पहले विदेश मंत्री ने कहा था कि भारत में चिकित्सा उपचार के लिए वीजा मांगने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को उनके वीजा आवेदनों के साथ पाक पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज का सिफारिश पत्र साथ होना चाहिए।

मैम आपको क्या कहूं, सुपरवुमैन या भगवान!

आसिफ ने ट्वीट करके लिखा था कि इस्लामाबाद में DHC से संपर्क करने पर पता चला कि सब कुछ आपके हाथ में हैं। अगर आप इजाजत दें तो हमारा इलाज हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मरीज लीवर की गंभीर बीमारी से लड़ रहा है और उसे भारत में इलाज की जरूरत है।

सुषमा की ओर से वीजा देने के निर्देश पर आसिफ ने ट्वीट किया और लिखा कि मैम मैंं आपको क्या कहूं, सुपरवुमेन या भगवान, मेरे पास शब्द नहीं हैं। हम आपसे प्यार करते हैं मैम। एक अन्य ट्वीट में आसिफ ने कहा कि मेरा दिल आपके लिए है और वह धड़क रहा है, जबकि पाकिस्तान उसके बिल्कुल हकदार नहीं है। उन्होंने कहा यहां से आपके लिए बहुत सारा प्यार और सम्मान ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button