सुपरमार्केट में थी प्रेग्नेंट महिला, तभी मिली अजनबी औरत, पूछा होने वाले बच्चे का नाम, फिर शुरू की बहस!

भारत में जब तक महिला की प्रेग्नेंसी 6 महीने की नहीं हो जाती, तब तक लोग दूसरों को प्रेग्नेंसी के बारे में कुछ भी नहीं बताते हैं. मगर विदेशों में ऐसा नहीं होता. कई देशों में तो जन्म से पहले बच्चे के लिंग की जांच होना आम बात है. लोग इसके चलते जेंडर रिवील पार्टी देते हैं. प्रेग्नेंट औरतें खुलेआम बाहर जाती हैं और उन्हें इस बात का भी फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें नजर न लग जाए…हां, विदेशों में एक चीज भारत की तरह समान है…वो ये कि वहां पर भी दूसरों के काम में नाक घुसाने वाले लोग होते हैं. ऐसा ही एक प्रेग्नेंट महिला के साथ अनुभव हुआ, जब वो एक सुपरमार्केट में थी और एक अजनबी महिला उससे उसके होने वाले बच्चे का नाम पूछने लगी. महिला ने इस अनुभव को रेडिट पर शेयर किया है.
गर्भवती महिलाएं अक्सर अजनबियों की दया, सलाह और सवालों का सामना करती हैं लेकिन एक महिला के साथ हाल ही में जो हुआ, उसने सभी सीमाएं पार कर दीं. वह 38 सप्ताह की गर्भवती है और जब वह सुपरमार्केट में थी, तो एक अजनबी महिला ने उससे उसके बच्चे के नाम को लेकर ऐसी ज़िद कर दी कि मामला मज़ाक और चिढ़ दोनों का कारण बन गया. महिला ने Reddit पर अपनी कहानी साझा करते हुए लिखा, “मैं कल सुपरमार्केट गई थी और जब मैं बिलिंग काउंटर पर खड़ी थी, तब एक बुजुर्ग दंपत्ति मेरे पीछे लाइन में लगे। उस महिला ने मुझे देखकर मुस्कराते हुए कहा, ‘वाह! तुम तो अभी बच्चे को जन्म देने ही वाली लग रही हो!’”
प्रेग्नेंट महिला ने नाम बताने से किया इनकार
महिला ने जवाब में कहा कि वह 38 हफ्ते की गर्भवती है और बस एक हफ्ते बाद ही वह अपनी बेटी से मिलने वाली है. इस पर उस बुजुर्ग महिला ने मुस्कराकर कहा, “बहुत अच्छा! तो फिर बताओ, क्या नाम रखा है?” गर्भवती महिला ने विनम्रता से जवाब दिया, “माफ कीजिए, मैंने तय किया है कि मैं अपनी बेटी का नाम उसके जन्म के बाद ही किसी को बताऊंगी” लेकिन अजनबी महिला इतनी आसानी से हार मानने वाली नहीं थी. उसने फिर से ज़ोर देकर कहा, “…लेकिन ये तो सही नहीं है! तुम्हें मुझे नाम बताना ही होगा!” महिला ने फिर स्पष्ट किया कि वह किसी को भी अभी नाम नहीं बता रही है, और यह उसका निजी फैसला है. इस पर अजनबी महिला चिढ़ गई और बोली, “…लेकिन इसका क्या मतलब! मुझे तो बताना ही होगा! मैं शायद फिर कभी तुमसे मिलूं भी नहीं!”
लोगों ने किया प्रेग्नेंट महिला का सपोर्ट
अब तक थोड़ी झुंझला चुकी गर्भवती महिला ने बिना ज्यादा सोचे जवाब दिया, “तो फिर ऐसा करो, अगली बार आप मुझसे मेरी मेरी बेटी के जन्म के बाद मिलिए, तब उससे ही पूछ लीजिएगा कि उसका नाम क्या है.” इस जवाब पर वो अजनबी महिला और नाराज़ हो गई और बोली, “…लेकिन वो तो बच्ची होगी, वो मुझे नाम कैसे बताएगी?” और गुस्से में वहां से चली गई. गर्भवती महिला ने पोस्ट में लिखा, “ये बातचीत बस कुछ मिनट की थी, लेकिन मुझे हंसी आ गई. वह महिला इतनी ज़िद्दी थी कि उसे मेरा नाम न बताना बुरा लग गया और वो मानने को तैयार ही नहीं थी.” कई लोगों ने महिला के पोस्ट पर टिप्पणी दी. एक यूज़र ने लिखा, “शुक्र है उस महिला ने तुम्हारे पेट को छूने की मांग नहीं की, मुझे वो सबसे ज्यादा नापसंद था.” एक और यूज़र ने लिखा, “कुछ संस्कृतियों में बच्चे के जन्म से पहले उसका नाम बताना अपशकुन माना जाता है. मैं तो एक हफ्ते तक बिना नाम के था जब तक मेरे पापा को ‘आत्माओं’ ने मेरा नाम नहीं सुझाया.”





