सुजानाराम चौधरी के 6 ठिकानों पर ACB का छापा

राजस्थान के सिरोही में पदस्थापित परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ ACB ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जांच में सामने आया कि अधिकारी ने अपनी वैध आय से 201% अधिक करीब 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की पाली द्वितीय इकाई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरोही जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की। आरोपी अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह के नेतृत्व में की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि सुजानाराम चौधरी ने राजकीय सेवा में नियुक्त होने के बाद से अब तक करीब 2.50 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की, जो उनकी वैध आय से करीब 201 प्रतिशत अधिक है।
चौंकाने वाली संपत्तियां और लेन देन
सूत्रों और गोपनीय जांच के अनुसार, सुजानाराम चौधरी ने भीनमाल, माउंट आबू, जालोर और जोधपुर जैसे स्थानों पर करीब 15 मकान, दुकानें और भूखंड खरीदे हैं, जिनका बाज़ार मूल्य लगभग 3.35 करोड़ रुपये आंका गया है। इसके अलावा, आरोपी और उसके परिजनों के 7 बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेनदेन सामने आया है। वर्तमान में इन खातों में करीब 12 लाख रुपये का बैलेंस पाया गया है।
6 ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन
ACB टीम ने शुक्रवार को आरोपी के जालोर, सिरोही और जोधपुर स्थित 6 ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। छापेमारी किए गए स्थानों की सूची इस प्रकार है:
ग्राम कुशालपुरा, तहसील भीनमाल, जिला जालोर
मकान संख्या 267 C, खसरा नं. 341, पाल आशापूर्णा सिटी, जोधपुर
मकान संख्या 12/46 B, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड योजना, जोधपुर
दुकान भूखण्ड संख्या 19, मसूरिया सेक्शन 04, सेक्टर B, शास्त्रीनगर, जोधपुर
मकान संख्या 36, अड्डा लकड़ा योजना, माउंट आबू, सिरोही
जिला परिवहन कार्यालय, सिरोही
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस कार्रवाई को सरकारी सेवकों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम कदम बताया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और आवश्यकता पड़ने पर अन्य संबंधित अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा सकती है।