सीहोर: गोवंश के साथ दुष्कृत्य करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज और वीडियो जांच से आरोपी की पहचान की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला और अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने उसे दबोच लिया।
गोवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य मामले में कोतवाली पुलिस ने पुराने बस स्टैंड इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार फरियादी हिमांशु परमार ने बताया कि बीती रात करीब 12:30 बजे आरोपी प्यारे मियां को उसने गोवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य करते हुए देखा। उसने तत्काल घटनाक्रम का वीडियो बनाया और लिखित आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने तुरंत दर्ज किया मामला
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली ने अपराध क्रमांक 587/2025 धारा 11 (1)(a) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया। बताया जाता है कि सीहोर के पुराने बस स्टैंड पर गोवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। फरियादी ने घटना का वीडियो बनाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला, एएसपी सुनीता रावत और डीएसपी प्रवीण चढ़ोकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
सीसीटीवी और वीडियो से हुई आरोपी की पहचान
टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और फरियादी द्वारा बनाए गए वीडियो को भी खंगाला। दोनों साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तस्दीक की गई। पूछताछ में आरोपी प्यारे मियां ने अपराध का खुलासा किया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। इस पूरे मामले में निरीक्षक रविंद्र यादव, उपनिरीक्षक कौशलेंद्र सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक रामबाबू वर्मा, आरक्षक अमन दुबे, चेतन चौहान, कृष्णकांत और कपिल भार्गव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।