सीवान में बोलेरो की टक्कर में 7 लोग घायल, कई की हालत गंभीर

सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत बंका मोड़ के समीप मंगलवार सुबह दो बोलेरो वाहनों की आमने-सामने टक्कर में ड्राइवर समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए सभी को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल सभी लोग गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के एकडंगा बाजार निवासी हैं। ये लोग सीवान में रहकर बच्चों को पढ़ाते हैं और किसी कार्यवश घर गए हुए थे। मंगलवार सुबह वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बोलेरो से सीवान लौट रहे थे, तभी बंका मोड़ के पास सामने से आ रही एक अन्य बोलेरो से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में घायल लोगों की पहचान नागेन्द्र सिंह (ड्राइवर), चाँद तारा, रुखसाना खातून, अली असगर, अफसार, यस राज और समीर अली के रूप में हुई है। सभी एक ही परिवार से जुड़े हुए हैं और इनमें से कई की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

सूचना मिलते ही नौतन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर संतुलन खोने के कारण यह भीषण टक्कर हुई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बंका मोड़ पर ट्रैफिक संकेतक और स्पीड ब्रेकर जैसी ठोस सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। उनका कहना है कि इस मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सीवान सदर अस्पताल में जारी है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button