महादेव में बने थे ‘भगवान राम’ ने किया ऐसा काम पहुंच गए जेल

‘देवों के देव महादेव’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले पीयूष सहदेव पुलिस हिरासत में है। पीयूष पर बलात्कार का आरोप है। इससे पहले पीयूष कई सारे सीरियल्स में काम कर चुके हैं जिनमें बेहद, सपने सुहाने लड़प्पन के और देवांशी शामिल है। खबरों की मानें वर्सोवा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई जिसके बाद पुलिस ने धारा 376 के तहत उन्हें गिरफ्तार किया। कहा जा रहा है कि ये शिकायत 23 साल की फैशन डिजाइनर ने करवाई है।