अभी अभी: सीमा पार से आई देश के लिए सबसे बुरी खबर, पीएम मोदी के साथ पूरे देश के सभी पार्टियों के भी उड़े होश

आतंकियों के खिलाफ कश्मीरमें चल रहे ऑपरेशन ऑलआउट में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सेना ने लश्कर कमांडर अबु दुजाना को पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में ढेर कर दिया। लेकिन दुजाना के मरने के बाद आई एक खबर ने सबके होश उड़ा दिए हैं।सीमा पार से आई देश के लिए सबसे बुरी खबर

सुरक्षा बलों की मानें तो दुजाना घाटी में आतंकी वारदात के साथ ही जमकर अय्याशी करता था। किसी भी कश्मीरी के घर में घुस जाता। उनकी मां-बहन के साथ घिनौनी हरकत करता था।

बताया जा रहा है कि इस आतंकी के कारनामों को सुनकर सेना के अफसरों से लेकर खुद प्रधानमंत्री तक हैरान रह गए।

दुजाना का खौफ स्थानीय लोगों में इस कदर था कि वह अभी भी उस आतंकी को मरा हुआ नहीं मान पा रहे हैं। बहरहाल किस्सा अब ख़त्म हो चुका है। दुजाना के साथ ही उसका एक साथी आतंकी आरिफ ललहारी भी मारा गया है।

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने अबु दुजाना के मारे जाने को एक ‘बड़ी उपलब्धि’ बताया। पुलिस के मुताबिक, वह लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था और 2012 से दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय था।

इसे भी पढ़े: बेंगलूरु में छापेमारी को लेकर राज्यसभा में हुआ भारी हंगामा, कांग्रेस ने बीजेपी पर छापेमारी का लगाया आरोप

पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टीस्तान क्षेत्र का रहने वाला दुजाना भारतीय सुरक्षा बलों पर किए गए कई हमलों के लिए जिम्मेदार था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अबु दुजाना और लालिहारी का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है और दक्षिण कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक बड़ी क्षति है।”

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तड़के करीब तीन बजे गांव को घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “घटनास्थल पर दो आतंकवादियों के शव बरामद होने और उनके शवों की पहचान होने के बाद अभियान समाप्त हो गया।”

प्रशासन ने दक्षिणी कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। साथ ही जम्मू क्षेत्र के बनिहाल शहर और कश्मीर घाटी के बारामूला के बीच रेल सेवाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button