सीमा पार से आई चिट्टे की खेप: बॉर्डर पर पंजाब पुलिस ने पकड़ी

सीमा पार पाकिस्तान से तस्कर नशा (चिट्टा) सप्लाई कर रहे हैं। ड्रोन के जरिये नशा तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है। अमृतसर पुलिस ने आठ किलो हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया है।
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए 8 किलो और एक ड्रोन बरामद किया है। यह कार्रवाई थाना घरिंडा पुलिस द्वारा की गई। एसएसपी सुहेल मीर ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर डीएसपी अटारी की देखरेख में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। यह नशे की खेप सीमा पार पाकिस्तान से आई है।
थाना घरिंडा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव नेष्टा में ड्रेन के पास गेहूं के खेतों में कोई ड्रोन जैसी भारी वस्तु पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक विशेष सर्च पार्टी बनाई और बताए गए स्थान पर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान पुलिस को एक टूटा हुआ ड्रोन और पीली टेप में लिपटी एक भारी वस्तु बरामद हुई। जांच करने पर पता चला कि उक्त वस्तु हेरोइन है। जब उसे तोला गया तो कुल वजन 8 किलो निकला। पुलिस ने ड्रोन और हेरोइन को कब्जे में ले लिया।
इस मामले में थाना घरिंडा में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल टीम किनार से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेरोइन कहां से लाई गई और इसमें कौन-कौन शामिल है, इसकी गहराई से जांच की जा रही है। मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।





