सीबीएसई ने नियमों का उल्लंघन करने पर स्कूलों एवं छात्रों को दी चेतावनी
सेंट्रल बोर्ड एवं सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से की जाएगी। इस वर्ष दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 44 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेंगे। एग्जाम के लिए बोर्ड की ओर से गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं और स्कूलों एवं छात्रों को इन्हें सख्ती से पालन करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूलों एवं छात्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं। सीबीएसई की ओर से स्कूलों में छात्रों को चेतावनी दी गई है कि वे परीक्षाओं के निष्पक्ष संचालन के लिए तय किये गए सभी नियमों का सख्ती से पालन करें। अगर कोई भी स्कूल या छात्र नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसे 2 साल के बैन के साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10th एवं 12th क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही हैं।
नोटिफिकेशन में दी गई ये डिटेल
नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में 44 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेने जा रहे हैं। सीबीएसई की ओर से कुल 204 विषयों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। इतने बड़े स्तर पर हो रही परीक्षाओं को सही तरीके से करवाने के लिए बोर्ड की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई हैं।
अधिसूचना के मुताबिक “आप इस बात से सहमत होंगे कि निष्पक्ष परीक्षा का संचालन छात्रों के शैक्षणिक हित में जरूरी है। तदनुसार, सीबीएसई द्वारा एक विस्तृत “अनुचित साधन नियम” तैयार किया गया है। यह वांछनीय है कि परीक्षा शुरू होने से पहले सभी छात्र जो लोग बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, उन्हें परीक्षाओं की नैतिकता, उनके नियमों और सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों के बारे में सूचित किया जाए, सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, ”अपने छात्रों को संवेदनशील बनाएं और परीक्षा हॉल/केंद्र में अनुचित प्रथाओं के उपयोग पर रोक लगाने के प्रति सामान्य जागरूकता पैदा करें।” इसके साथ ही दिशा निर्देश छात्रों के एडमिट कार्ड में भी प्रदान किये जाएंगे।
स्कूलों एवं स्टूडेंट्स के लिए कुछ प्रमुख नियम
स्कूलों को छात्रों को परीक्षा के लिए बनाये गए नियमों और उल्लंघन करने पर क्या दंड दिए जायेंगे उसकी पूरी जानकारी प्रदान करें।
परीक्षा के लिए नियुक्त किये गये अधिकारियों को परीक्षा का सफल संचालन के नियमों से अवगत कराएं।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही उसे आगे फैलाएं जो परीक्षाओं के सफल संचालन में बाधा उत्पन्न करे।
छात्रों के साथ ही उनके अविभावकों को दिशा निर्देश एवं दंड आदि की जानकारी प्रदान करें।
एग्जाम के दिन केंद्र पर किसी भी प्रकार की अवैध वस्तु का उपयोग न करें।
सीबीएसई ने सभी हितधारकों से बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए इन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है।