सीडीपीओ कार्यालय के प्रांगण में मिला शव, सिर में थे चोट के निशान, पुलिस कर रही जांच

सोमवार को झज्जर रोड सीडीपीओ कार्यालय के प्रांगण में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया। सोमवार सुबह सीडीपीओ कार्यालय में सफाई कर्मचारी ने गेट खोला तो अंदर शव पड़ा दिखाई दिया। इस घटना की सूचना बाजार में आग की तरह फैल गई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद एफएसएल टीम प्रभारी डॉ. सरोज दहिया मौके पर पहुंची और घटना स्थल से तथ्य जुटाने का प्रयास किया।
जांच में सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। माना जा रहा है चोट के कारण व्यक्ति की मौत हुई है। चोट कैसे लगी, इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। पुलिस ने आसपास के प्रवासी मजदूरों से भी शव की पहचान का प्रयास किया लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई।