सीट शेयरिंग से पहले एनडीए में दनादन मीटिंग

चुनाव की घोषणा हुए तीन दिन बीत गए। अब तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है। इसी बीच जनता दल यूनाईटेड में सीएम नीतीश कुमार ने और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अचानक हाईलेवल बैठक बुला ली। सीएम नीतीश कुमार अपने आवास पर जदयू ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। जदयू के शीर्ष नेता और संगठन से जुड़े पदाधिकारी शामिल रहेंगे। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायदा, उम्मीदवारों का रिपोर्ट कार्ड, एनडीए में सीट बंटवारे पर पार्टी का रुख तय करना है।
बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, केद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता हैं। सीएम नीतीश कुमार कुछ विधायकों और उम्मीदवारों का फीडबैक भी ले रहे हैं। जिन सीटों पर पिछले चुनाव में जदयू की स्थिति खराब रही थी, उसकी भी समीक्षा की जा रही है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने स्पष्ट कहा है कि इस बार जदयू का प्रदर्शन बेहद रहेगा। जनता सीएम नीतीश कुमार के काम पर वोट करेगी। हमारी तैयारी पूरी है। वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने 2010 के चुनाव के रिकॉर्ड टूटने का दावा किया है।
इधर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। चुनाव प्रभारी अरुण भारती के नेतृत्व में हो रही इस सांसद, पूर्व विधायक और जिला इकाइयों के प्रतिनिधि को बुलाया गया। अब तक लोजपा (रामविलास) 35 से कम सीटों पर लड़ने को तैयार नहीं हुई है। पार्टी कुछ ऐसी सीटों पर लड़ना चाह रही है जहां पर एनडीए अन्य घटक दलों की दावेदारी है। जैसे, गोविंदगंज, ब्रह्मपुर, महुआ, राजापाकड़, लालगंज, हायाघाट, चकाई और सिकंदरा विधानसभा। माना जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इधर, चिराग पासवान ने एनडीए में सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा है कि चिराग ने उन अटकलों को खारिज किया, जिनमें एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उनकी नाराजगी बताई जा रही थी।केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान स्पष्ट कहा कि न पद की चाह है, न सीट की नाराजगी। मेरी कोई पद या सीट की मांग नहीं है। चर्चा अच्छी चल रही है और समय आने पर सही निर्णय होगा। बार-बार यह कहना कि मैं नाराज हूं, पूरी तरह गलत है।