सीजी व्यापम स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 21 सितंबर को, प्रवेश पत्र जारी

सीजी व्यापम की स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की जानी है। परीक्षा मंडल ने इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। पंजीकृत अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं।

CG Vyapam Staff Nurse Exam 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) की ओर से स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 21 सितंबर, 2025 को किया जाना है। मंडल ने पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

225 पदों पर होगी नियुक्ति
यह लिखित परीक्षा 225 स्टाफ नर्स पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा रविवार, 21 सितंबर 2025 को होगी और इसे सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक एक ही पाली में लिया जाएगा। यह भर्ती अभियान रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और एक अन्य जिले की रिक्तियों को कवर करता है।

एडमिट कार्ड में उपलब्ध जानकारी

एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थियों को निम्नलिखित विवरण ध्यान से जांचना चाहिए:

उम्मीदवार का नाम
रोल नंबर और पंजीकरण नंबर
परीक्षा का नाम
परीक्षा की तिथि और समय
रिपोर्टिंग टाइम
परीक्षा केंद्र का पता
उम्मीदवार का फोटो और हस्ताक्षर

यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि या जानकारी गायब मिले, तो उम्मीदवार तुरंत सीजी व्यापम से संपर्क करें।

परीक्षा दिवस के निर्देश
उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी और एक मान्य फोटो आईडी साथ लाना अनिवार्य है।
इन दस्तावेजों के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “Admit Card” सेक्शन पर क्लिक करें।
“Admit Card for Recruitment Examination (HSSN25) for Staff Nurse Posts under Directorate of Health Services, Chhattisgarh” विकल्प चुनें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
“Submit” पर क्लिक करें।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button