सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा व्यवस्था में फिर बदलाव

गृह मंत्रालय के आधीन दोनों बल संयुक्त रूप से सीएम को जेड श्रेणी की सुरक्षा देंगे। सीआरपीएफ के कमांडो मुख्यमंत्री की सुरक्षा का भीतरी सुरक्षा घेरा जबकि दिल्ली पुलिस को बाहरी सुरक्षा घेरा संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा दिल्ली पुलिस के साथ अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) संयुक्त रूप से संभालेंगे। गृह मंत्रालय के आधीन दोनों बल संयुक्त रूप से सीएम को जेड श्रेणी की सुरक्षा देंगे। सीआरपीएफ के कमांडो मुख्यमंत्री की सुरक्षा का भीतरी सुरक्षा घेरा जबकि दिल्ली पुलिस को बाहरी सुरक्षा घेरा संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के सशस्त्र कमांडो निकट सुरक्षा दल (क्लोज प्रोटेक्शन टीम-सीपीटी) का हिस्सा होंगे। ये मुख्यमंत्री को आम लोगों से अलग आइसोलेशन जोन प्रदान करता है। सीपीटी मुख्यमंत्री के सबसे पास का सुरक्षा घेरा होता है।

दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास या उनकी उपस्थिति वाले किसी भी स्थान पर बाहरी घेरा, आवासीय सुरक्षा और प्रवेश नियंत्रण की जिम्मेदारी संभालेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (51) की सुरक्षा व्यवस्था में ये बदलाव 20 अगस्त को सिविल लाइन्स क्षेत्र में आयोजित एक जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान एक आरोपी राजेश भाई खिमजी द्वारा किए गए हमले के बाद किया गया है।

सीआरपीएफ को हटा दिया गया था
सीएम पर हमले के बाद उनकी सुरक्षा अस्थायी रूप से दिल्ली पुलिस से हटाकर सीआरपीएफ को सौंपी गई थी। कुछ समय बाद सीआरपीएफ को वहां से हटा दिया गया था। हालांकि अब केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के साथ संयुक्त समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री के लिए नई सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

क्या होती जैड श्रेणी-:केंद्रीय वीआईपी सुरक्षा सूची के तहत सुरक्षा की श्रेणियां जैड-प्लस (एएसएल) से शुरू होकर जैड-प्लस, वाई-प्लस, वाई और एक्स तक होती हैं। सीएम रेखा गुप्ता को इस समय जैड श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री सीएम की जो क्लोज सुरक्षा यानी सीपीटी है उसे सीआरपीएफ संभालेगी। बाकी सुरक्षा घेरे दिल्ली पुलिस के कमांडो संभालेंगे। उन्होंने बताया कि सीएम दिल्ली से बाहर जाती है जब भी सुरक्षा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button