सीएम योगी ने फरियादियों के लिए सु‍धारी व्यवस्था, व‌िनम्र व्यवहार करेंगे पुलिस

प्रदेश भर से अपनी-अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने वाले लोगों को अब प्यास और चिलचिलाती धूप नहीं सताएगी। इसके लिए जहां नल व वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है, वहीं धूप से बचाव के लिए फरियादियों को हॉल में बिठाया जाएगा। 

सीएम-योगी-ने व‌िनम्र व्यवहार करेंगे पुलिस

दरअसल सीएम आवास पर रोज ही फरियादियों की लंबी कतार लगती है। इनमें महिलाएं व बच्चे भी रहते हैं। उनके लिए न तो बैठने की व्यवस्था थी, न पीने के पानी की। उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने की आस में घंटों तेज धूप में खड़ा रहना पड़ता था। 

ऊपर से पुलिस वालों की टोका-टोकी और डांट-फटकार। फरियादियों को हो रही परेशानियों पर ‘अमर उजाला’ ने 28 अप्रैल को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

यह भी पढ़े: बिना इंटरनेट के जब पेट्रोल चोरी हो सकता है तो EVM से छेड़छाड़ क्यों नहीं: अखिलेश

 इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों के लिए पेयजल व छाया की तत्काल मुकम्मल व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
Back to top button