सीएम योगी ने ये क्‍या बोला और क्‍या हो गया, मुस्लिम प्रत्‍याशी ने कर दी फजीहत

रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। कांग्रेस, जेएमएम और राजद के गठबंधन ने धमाकेदार जीत हासिल कर बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया है। राज्य की जामताड़ा सीट पर इस बार जो नतीजे आए हैं उसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लोग ट्रोल कर रहे हैं। राज्य की इस विधानसभा सीट पर योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के लिए प्रचार किया था और कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी पर निशाना साधा था।

बता दें कि 16 दिसंबर को यहां चुनावी सभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो मंदिर तो नहीं ही बनाएगा ना। इसके लिए तो कोई बिरेंद्र मंडल चाहिए ना। जो आप सबके साथ एक-एक शिला लेकर अयोध्या पहुंच सके और भव्य राम मंदिर निर्माण में योगदान दे सके।

उन्‍होंने आगे कहा था कि भाईयों बहनों ये केवल एक मंदिर नहीं है ये भगवान राम की जन्मभूमि में बनने वाला राष्ट्र मंदिर है। जिस पर भारत की आत्मा विराजमान होगी। जो भारत के लोकतंत्र की ताकत का अहसास दुनिया को कराएगा।

वहीं अब नतीजे आने के बाद योगी आदित्यनाथ का ये दांव उल्टा पड़ गया। पिछली बार करीब 9000 मतों से जीतने वाले इरफान अंसारी इस बार करीब 39000 मतों से जीते। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी बिरेंद्र मंडल को करारी शिकस्त दी है।

इरफान अंसारी की जीत पर सोशल मीडिया यूजर्स योगी आदित्यनाथ को ट्रोल कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि योगी बाबा हर जगह हिंदू मुस्लिम और मंदिर-मंस्जिद की राजनीति नहीं चलती..कुछ काम करिए। लोग योगी आदित्यनाथ से सवाल कर रहे हैं कि बताइए अब मंदिर बनेगा या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button