सीएम योगी ने फिर अपनाया कड़ा रुख, लापरवाह अधिकारियों को किया सस्पेंड

लखनऊ: सीएम योगी ने कहा था, ”अब बातें नहीं सिर्फ एक्शन होगा, और वो भी मौके पर ही, आप सब अलर्ट हो जाएं.” ठीक ऐसा ही सीएम योगी ने गुरुवार को कर दिखाया. महाराजगंज के दौरे पर सीएम योगी ने एक झटके में 11 लापरवाह अफसरों को सस्पेंड कर दिया. इनमें एसडीएम और डॉक्टर से लेकर थाना प्रभारी जैसे अधिकारी शामिल हैं. इसके साथ ही सात अफसरों के तबादले के भी आदेश दिए गए.

यूपी के गाजियाबाद में डीएम ने की खुदकुशी, वजह जानकर दंग रह जाएंगें आप

इसके बाद सीएम योगी बोले “अब चेतावनी देने का वक़्त ख़त्म हो चुका है, अब सिर्फ़ कार्रवाई होगी, अभी भी कई अधिकारी भ्रष्टाचार के काम में लगे है. सीएम योगी आदित्यनाथ 9 अगस्त से यूपी के दौरे पर हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने गोरखपुर से की. गुरुवार को सीएम योगी ने महाराजगंज की यात्रा पर पुलिस थाना और अस्पताल का दौरा किया. अगले एक महीने में उनकी सभी जिलों में जाकर निरीक्षण करने की योजना है.

अखिलेश को सबसे बड़ा झटका, एक साथ 26 मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

पिछले ही हफ़्ते सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम, एसपी, कमिश्नर और आईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. योगी राज में अफसरों पर मनमानी के आरोप लग रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में लखनऊ दौरे में कई विधायकों ने ये सवाल उठाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button