अभी अभी: सीएम योगी की बैठक में इस मंत्री के साथ हुआ बड़ा हादसा, मचा हाहाकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बुंदेलखंड क्षेत्र का दौरा किया। चित्रकूट और झांसी मंडल के अधिकारियों के संग विकास भवन में समीक्षा बैठक में शामिल होने आए एक मंत्री की गाड़ी गायब हो गई।
‘ट्रिपल तलाक’ पर बड़ा फैसला लेने के मूड में सीएम योगी, जल्द हो सकता है ये ऐलान
इस घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में पता चला कि मंत्री की कार ‘नो पार्किंग जोन’ में खड़ी थी, जिसे उठवाकर पार्किंग में खड़ी कर दी गई थी।
मुख्यमंत्री योगी जब विकास भवन में समीक्षा बैठक कर रहे थे, उसी दौरान प्रदेश सरकार के एक मंत्री यूपी 32 बीजी 6371 नंबर वाली कार से पहुंचे। पार्किंग की जगह देखे बगैर उन्होंने कार सर्किट हाउस परिसर में खड़ी कर दी।
बाद में यातायात प्रभारी ने सूचना दी कि मंत्री की कार सर्किट हाउस के नजदीक नो पर्किंग जोन में खड़ी थी, जिसमें न चालक था और न ही कोई बत्ती लगी थी। उस कार को उठाकर पार्किंग में खड़ा कर दिया गया।