सीएम योगी करेंगे 546 करोड़ के प्रोजेक्टों का लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी आदित्यनाथ आज संभल दौरे पर रहेंगे। वह नवीन पुलिस लाइन का निरीक्षण कर करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जनसभा स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले को 546.25 करोड़ 221 परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह बृहस्पतिवार को संभल आएंगे। सीएम डीएम कार्यालय समेत 108 कार्याें का शिलान्यास करेंगे और राजकीय महाविद्यालय समेत 113 कार्यों के लोकार्पण करेंगे।

बहजोई के गांव फत्तेहपुर शरीफनगर में मुख्यालय की जमीन पर जनसभा को संबाेधित भी करेंगे। गांव आनंदपुर में स्थित नवीन रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया जाना है। सीएम के दौरे को लेकर बुधवार को देर रात तक पुलिस-प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे।

बारिश के मौसम के चलते वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है। लखनऊ से टेंट और सांउड आया है। इस टेंट में 12 हजार लोगों से ज्यादा बैठने की व्यवस्था की गई है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराया है। वहीं, दूसरी ओर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सुरक्षा के इंतजाम की समीक्षा की है।

जिले की फोर्स के साथ आसपास के जिलों से बुलाई गई फोर्स को ब्रीफ किया। सुरक्षा घेरा किस तरह बनाया जाना है। इसके निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने गेस्ट हाउस और सेफ हाउस का भी निरीक्षण किया है।

नवीन पुलिस लाइन में बनाया गया हेलीपैड
नवीन पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। इसके बाद वह जनसभा स्थल तक कार द्वारा जाएंगे। इसके लिए सड़क बनाई गई है। आसपास के इलाके की सड़क की भी सफाई हुई है। घास और पेड़ की शाखों की छंटाई कराई है। इसके लिए पंचायतराज विभाग और निकायों के कर्मचारी लगाए गए हैं।

एक किलोमीटर के दायरे में पार्किंग
सीएम के कार्यक्रम के लिए यातायात पुलिस ने आठ पार्किंग बनाई हैं। इसमें एक वीआईपी पार्किंग शमिल है। सामान्य सात पार्किंग के लिए एक किलोमीटर का दायरा तय किया है। जबकि वीआईपी पार्किंग 500 मीटर पर रहेगी। यातायात पुलिस ने बेरिकेडिंग कर तैयारियों को देररात तक अंतिम रूप दिया है।

जिले में इन मार्ग पर रहेगा रूट डायवर्जन
सीएम कार्यक्रम के चलते रूट डायवर्जन भी किया गया है। यातायात पुलिस प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि चौधरी सराय-संभल से बहजोई जाने वाला यातायात चौधरी सराय से चंदौसी चौराहा संभल होते हुए संभल तिराहा चंदौसी सिम्स कॉलेज होकर आगे जाएगा। रजपुरा से बहजोई जाने वाला यातायात टिकटा रोड फरीदपुर तिराहे से पाठकपुर होकर आगे बढ़ेगा।

इस्लामनगर चौराहा बहजोई से संभल जाने वाला यातायात संभल तिराहा बहजोई से सिम्स कॉलेज चंदौसी से चंदौसी चौराहा संभल से चौधरी सराय होकर आगे बढ़ेगा। रजपुरा से संभल जाने वाला यातायात टिकटा रोड से कैलादेवी होकर आगे जाएगा।

यह रहेगा सीएम का कार्यक्रम
सुबह 9.55 बजे सीएम का राजकीय हेलीकॉप्टर पहुंचेंगा।
सुबह 10 से 10.10 बजे तक नवीन पुलिस लाइन का भ्रमण
सुबह 10.15 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे।
शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 12 बजे जनसभा स्थल से प्रस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button