सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति से की भेंट…

नई दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को देश के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर प्रदेश के विकास से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा की। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर पर्यावरण, वन, संचार और बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर सार्थक बातचीत की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान देश के वरिष्ठ नेताओं से सौजन्य मुलाकात कर प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय संचार तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट की। मुख्यमंत्री की यह मुलाकातें शिष्टाचार के साथ-साथ मध्यप्रदेश में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से हुई सार्थक बातचीत
डॉ. यादव ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भी उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने सौंजन्य भेंट की और वन विभाग से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर सार्थक चर्चा हुई। वहीं, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button