पंजाब: सीएम मान करेंगे राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले समारोह में देश-विदेश से एक करोड़ से अधिक संगत के आने की उम्मीद है। 19 से 30 नवंबर तक रोजाना 11 हजार से अधिक संगत के ठहराव के लिए पवित्र शहर में टेंट सिटी (चक्क नानकी) स्थापित की जा रही है।

इस समागम के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व समागम में शामिल होने का निमंत्रण देंगे। आज दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति भवन में सीएम मान राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। पंजाब सरकार की ओर से देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस ऐतिहासिक समागम के लिए आमंत्रण भेजा गया है।

ओडिशा व गोवा के मुख्यमंत्रियों को सौंपे आमंत्रण पत्र
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए न्योता देने पंजाब के मंत्री विभिन्न राज्यों के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में वीरवार को पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक्क भुवनेश्वर पहुंचे जबकि उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा व कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां गोवा पहुंचे। इन सभी मंत्रियों ने ओडिशा व गोवा के सीएम को समारोह में शिरकत करने का आमंत्रण दिया। मंत्री चीमा और कटारूचक्क ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से भेंट की जबकि मंत्री अरोड़ा व खुड्डियां ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की।

ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक के दौरान मंत्री चीमा ने मुख्यमंत्री माझी को स्मृति समारोहों के महत्व के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। एडवोकेट चीमा ने कहा कि ये आयोजन गुरु साहिब की धार्मिक स्वतंत्रता और मानव अधिकारों की रक्षा के लिए दी गई अद्वितीय कुर्बानी को समर्पित एक राष्ट्रीय श्रद्धांजलि है। मंत्री कटारूचक्क ने अंतरराज्यीय सहयोग की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि यह दौरा उस एकजुट श्रद्धांजलि को समर्पित है जो संपूर्ण देश को गुरु साहिब के प्रति अर्पित करनी चाहिए। मंत्रियों ने मुख्यमंत्री माझी को एक स्मृति चिह्न और साहित्य भेंट किया जिसमें समारोहों के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य का विस्तृत विवरण दिया गया था।

उधर, गोवा में मंत्री अरोड़ा व खुड्डियां ने गोवा के मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण पत्र देते हुए पंजाब सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे व्यापक स्मृति समारोहों की शृंखला का उल्लेख किया। उन्होंने सीएम सावंत को बताया कि ये समारोह विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे, जो गुरु जी के जीवन, शिक्षाओं और अद्वितीय बलिदान से संबंधित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button