सीएम भजनलाल शर्मा ने पत्नी के साथ किए श्रीनाथजी के दर्शन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुड़िया पूर्णिमा मेले में श्रीनाथ जी मंदिर में सपत्नीक दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने जल सेवा, प्रसादी वितरण व सेवा शिविरों का निरीक्षण किया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुड़िया पूर्णिमा मेले के पावन अवसर पर डीग के पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में सपत्नीक दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि, खुशहाली और शांति के लिए प्रार्थना की। दर्शन के बाद उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच भंडारे की प्रसादी वितरित की और प्याऊ पर जल सेवा कर सेवा संकल्प को दोहराया।

मुख्यमंत्री ने सप्तकोसी गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं से संवाद किया और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने पूंछरी में लगे सेवा शिविरों और विश्राम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। बता दें कि मुख्यमंत्री शर्मा पिछले 25 साल से मुड़िया पूर्णिमा के अवसर पर गिरिराजजी की परिक्रमा में भाग लेते आ रहे हैं। वे यहां हर साल अपनी सेवा संस्था के माध्यम से जल व भोजन की सेवा करते हैं। इस वर्ष भी वे भंडारे में भोजन और जल सेवा करते नजर आए।

मुख्यमंत्री बोले- गुरु जीवन का मार्गदर्शक होता है
श्रीनाथजी मंदिर परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, गुरु व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। गिर्राज जी की यह पावन स्थली भगवान श्रीकृष्ण की लीलाभूमि है और यहां से विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश में विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर चला जाए। तीर्थ स्थल हमारी आस्था और संस्कृति के केंद्र हैं, डबल इंजन की सरकार इन्हें प्राथमिकता दे रही है।

जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, विधायक बहादुर सिंह कोली, डॉ. शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री की सेवा भावना और सहज जनसंपर्क की सराहना की और उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button