सीएम बोले: बाजारों, शिक्षण संस्थानों के पास पुलिस लगातार करे गश्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त हो रही प्रत्येक जन शिकायत और समस्या का शिकायतकर्ता की दृष्टि से संतोषजनक समाधान होना ही चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और सम्मान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उदासीनता या ढिलाई मिली तो कठोर कार्रवाई तय है। सीएम ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थलों, बाजार, शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति और गश्त निरंतर दिखाई देनी चाहिए।

सीएम रविवार को प्रदेश की कानून-व्यवस्था, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, आगामी त्यौहारों, बाढ़, स्वास्थ्य सेवाओं आदि के बारे में सभी मंडलायुक्तों, डीएम, पुलिस कप्तानों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक कर रहे थे। सीएम ने कहा कि महिलाओं एवं छात्राओं को निर्भय वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की जिम्मेदारी है, इस पर किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने हाल के दिनों में कुछ जिलों से प्राप्त अप्रिय घटनाओं का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस कप्तानों से मामले में अब तक हुई कार्रवाईयों की विस्तृत जानकारी भी ली। उन्होंने साफ कहा कि ऐसी घटनाएं किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषियों के खिलाफ त्वरित व कठोर कार्रवाई अनिवार्य है।

जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त हो रही प्रत्येक जन शिकायत और समस्या का शिकायतकर्ता की दृष्टि से संतोषजनक समाधान होना ही चाहिए। शिकायतकर्ता की संतुष्टि और उसका फीडबैक ही अधिकारियों के प्रदर्शन का वास्तविक पैमाना होगा। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों की मंडलवार, जिलावार, तहसीलवार, जोनवार, रेंजवार, जिला पुलिस और थाना स्तर पर हर पीड़ित की भावना का सम्मान करते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ समाधान करें। उन्होंने चेतावनी दी कि मिथ्या अथवा भ्रामक रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अनिवार्य रूप से होगी।

अफवाह फैलाने वालों पर करें कार्रवाई
सीएम ने 6-7 सितंबर को प्रस्तावित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की तैयारियों को लेकर कहा कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता हर हाल में सुनिश्चित की जाए। प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, लाइव सीसीटीवी कंट्रोल रूम, यातायात व्यवस्था और बारिश के मौसम में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित करें। किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करें।

अलर्ट मोड पर रहे प्रशासन
योगी ने बीते दिनों पर्व-त्योहारों के सकुशल संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ आगामी त्योहारों जैसे बारावफात, अनंत चतुर्दशी व विश्वकर्मा पूजा के दृष्टिगत पुलिस-प्रशासन को पहले से अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। सीएम ने बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में राहत कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन लेने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button