सीएम फडणवीस को संजय राउत का पत्र, चुनाव आयोग की बैठक का दिया आमंत्रण

शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के संबंध में चुनाव अधिकारियों के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का अनुरोध किया है।

महाराष्ट्र में मुंबई नगर निगम सहित स्थानीय निकायों के चुनावों की तारीखों की घोषणा जल्द की सकती है। इससे पहले 14 अक्तूबर को दोपहर 12:30 बजे राज्य के सभी दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी एस चोकलिंगम से मुलाकात करेगा। जिसको लेकर अब शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का आग्रह किया है।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का आग्रह
इस बैठक में एनसीपी-एसपी नेता शरद पवार, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल और मनसे प्रमुख राज ठाकरे समेत शीर्ष नेता शामिल होंगे। जिसे लेकर ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि यह राजनीति नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने का प्रयास है। इस संबंध में संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री फडणवीस भी इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हों।

सीएम फडणवीस को लिखे अपने पत्र में संजय राउत ने कहा कि मुंबई नगर निगम सहित राज्य में स्थानीय निकायों के चुनावों की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इसमें राज्यों की जिला परिषदें, नगर पालिकाएं और महानगर पालिकाएं शामिल हैं। राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों की भूमिका यह है कि इन अत्यंत महत्वपूर्ण चुनावों की प्रणाली और प्रक्रिया के बारे में कोई संदेह ना रहे और चुनाव संविधान के पूर्ण अनुपालन में पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हों।

पत्र में राउत ने कहा- ‘कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है’
संजय राउत ने पत्र में कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप व्यक्तिगत रूप से इस प्रतिनिधिमंडल में भाग लें और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की प्रतिष्ठा बढ़ाएं। इस यात्रा के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है, बल्कि भावना यह है कि लोकतंत्र को मजबूत किया जाए और चुनाव प्रणाली में विश्वास को मजबूत किया जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button