सीएम ने पर्वों की समीक्षा में दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार देर रात गोरखपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कानून-व्यवस्था और आगामी पर्वों की तैयारियों आदि की समीक्षा की। इस दौरान बरेली और कानपुर में हुई घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने त्योहारों के दौरान अलर्ट रहने और माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। वहीं अयोध्या की घटना का भी संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाने को कहा।
सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, दुर्गा पूजा, दशहरा पर प्रदेश में सुखद माहौल रहा। आगामी दिनों में धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई-दूज, देवोत्थान एकादशी, वाराणसी देव दीपावली और छठ महापर्व जैसे त्योहारों का समय सुरक्षा और सुशासन के दृष्टिगत संवेदनशील है।
संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती हो
पुलिस-प्रशासन को अलर्ट रहना होगा। स्थानीय जरूरतों के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध करें। सोशल मीडिया पर चौकसी बढ़ाएं। फेक अकाउंट बनाकर अफवाह तथा फेक न्यूज प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती हो।
पटाखों की दुकानों व गोदामों का आबादी से दूर होना सुनिश्चित कराएं। अवैध भंडारण पर कठोर कार्रवाई करें। हर शहर की जरूरत के अनुसार ट्रैफिक प्लान तैयार करें। लोग ट्रैफिक जाम में न फंसें। पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करें। छोटी सी घटना लापरवाही के कारण बड़े विवाद का रूप ले सकती है। ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता आवश्यक है।
क्राउड मैनेजमेंट पर हो फोकस
योगी ने कहा कि अयोध्या दीपोत्सव और वाराणसी में देव-दीपावली में सेफ्टी-सिक्योरिटी और क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था पहले से और अच्छी होनी चाहिए। छठ महापर्व पर स्वच्छ्ता का माहौल हो, इसके लिए विशेष प्रयास करें। नदियां व जलाशय दूषित न हों। आपातकालीन स्वास्थ्य एवं ट्रॉमा सेवाएं अनवरत चलती रहें। मिलावटखोरी के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की जांच की कार्रवाई तेज की जाए। जांच के नाम पर उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।
स्पाइरल लाइट्स लगाएं
उन्होंने कहा कि हर जिले में स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को स्वदेशी उत्पादों की खरीद के प्रति प्रेरित करें। प्रमुख मार्गों पर स्पाइरल लाइट्स लगाने से जिले की अलग पहचान बनेगी तथा जनमानस में सकारात्मक भाव उत्पन्न होगा।
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
सीएम ने कहा कि आगामी 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा है। इसमें 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करें। युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।